You are currently viewing भारतीय स्वावलंबन: 23-25 दिसंबर 2023, कन्याकुमारी में स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय बैठक

भारतीय स्वावलंबन: 23-25 दिसंबर 2023, कन्याकुमारी में स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय बैठक

दिनाँक 23,24,25 दिसंबर 2023 तीन दिन कन्याकुमारी में स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय वृहद बैठक संपन्न हुई जिसमे स्वदेशी स्वावलबंन अभियान मे जुड़े देश भर के 45 प्रांतों के 450 जिला केंद्रो से 26 संगठनो के 350 प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा 2047 तक भारत दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बन कर अखिल विश्व का हर क्षेत्र मे नेतृत्व करे की योजना रचना पर गंभीर चिंतन मनन कर देश की युवा शक्ति को उधमिता के क्षेत्र उतरने को प्रेरित करने तथा उन्हे आवश्यक उद्मिता सुविधा उपलब्ध हो का एक व्यापक जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय किया है। उक्त बैठक मे देश के जाने माने आर्थिक चिंतको ने भाग लिया जिन्होंने भारत भूमि पर उपलब्ध प्रचुर प्राकृतिक संपदा को पर्यावरण अनुकूल उपयोग करते हुए जिला आधारित आर्थिक विकाश को प्राथमिकता को ध्यान मे रखते भारत दुनिया की सर्वोतम अर्थ व्यवस्था का रोल मॉडल बने की योजना रचना रखी। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संघठक श्री कश्मीरी लाल जी ने राजस्थान क्षेत्र के जोधपुर के डॉ.धर्मेंद्र दुबे को अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, सवाईमाधोपुर की श्रीमती अर्चना मीना कोअखिल भारतीय सह महिला कार्य प्रमुख एवं जोधपुर प्रांत के प्रांत संयोजक श्री अनिल वर्मा जो की राजस्थान क्षेत्र के स्वावलंबन अभियान के राजस्थान क्षेत्र संयोजक का काम भी देख रहे थे अब वे इसके साथ साथ क्षेत्र विचार विभाग के दायित्व का निर्वहाँन करेंगे। जोधपुर प्रांत संयोजक के दायित्व पर अब से प्रमोद पालीवाल रहेंगे। स्वावलंबी भारत अभियान के जयपुर प्रांत के प्रांत समनव्यक् के दायित्व पर कार्यरत श्री महेंद्र शर्मा जी के स्थान पर अब से स्वदेशी जागरण मंच के जयपुर प्रांत सह-सयोंजक श्री
लोकेंद्र सिंह नरूका को अभियान का प्रांत समन्वयक बना कर अतिरिक्त दायित्व का कार्यभार दिया है । श्री नरुका जी पहले भी उक्त अभियान के जयपुर प्रांत के अभियान संयोजक रह चुके है तथा वे राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के पूर्व विभाग प्रचारक जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वाह भी कर चुके है। राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र संयोजक श्री सतीश आचार्य के नेतृत्व मे राजस्थान के तीनो प्रांतों के कुल 22 पुरुष व 2 महिला कार्यकर्ताओ ने भाग लिया है।
बैठक के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्कालीन सह-सरकार्यवाह मा.श्री वी भगैया जी एवं समापन सत्र में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संघठक मा. श्री सतीश कुमार जी का मार्गदर्शन रहा। धन्यवाद। सुदेश सैनी एडवोकेट, राजस्थान क्षेत्र प्रचार प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच, जयपुर।

Leave a Reply