You are currently viewing अखिल भारतीय वृहद बैठक,कन्याकुमारी में वर्ष -2024 में स्वावलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों का माह अनुसार विवरण

अखिल भारतीय वृहद बैठक,कन्याकुमारी में वर्ष -2024 में स्वावलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों का माह अनुसार विवरण

अखिल भारतीय वृहद बैठक,कन्याकुमारी में वर्ष -2024 में स्वावलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों का माह अनुसार विवरण

जनवरी माह -12 जनवरी,युवा दिवस – युवा उद्यमिता रैली/यात्रा
12 जनवरी से ही SBA वालियन्टियर रजिस्ट्रेशन(निशुल्क) का शुभारंभ करना है। प्रत्येक जिलें के लिए न्यूनतम 1000 वालियन्टियर का लक्ष्य तय करें।

फरवरी एवं मार्च माह- SBA वालियन्टियर रजिस्ट्रेशन(निशुल्क)एवं वालियन्टियर्स सम्मेलन करने है।
जिला पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग भी इन्हीं 2 माह मेंआयोजित कर सकते है।

अप्रैल माह-अर्थ संग्रह(डिजीटल) , सुविधानुसार मार्च में भी आरम्भ कर सकते है।

मई माह- उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम (12 चरणों में) करने है जिसमें स्थानीय स्तर पर युवाओं को प्रशिक्षित कर सकते है।
इसके अतिरिक्त प्रान्त अपनी सुविधानुसार कार्यक्रमों की योजना भी बना सकते है।

जून एवं जुलाई माह- प्रान्तीय  विचार एवं प्रशिक्षण वर्गो का आयोजन ( पूर्णकालिकों को सम्मिलित करके)

अगस्त माह- भारत @2047 विषय पर गोष्ठियां/ सेमिनार का आयोजन

21अगस्त से 2 अक्टूबर तक- गत वर्ष की भांति उद्यमिता एवं स्वरोजगार प्रोत्साहन सम्मेलनों का आयोजन (पूर्व में सम्मानित उद्यमियों का सहयोग लेकर),  साथ ही अपने प्रान्तों में संघ एवं विचार परिवार संगठन भी उद्यमिता पखवाडें आयोजित करें ऐसा आग्रह कर सकते है।

अक्टूबर माह- उद्यमिता एवार्ड कार्यक्रमों का आयोजन (प्रान्त एवं जिला स्तर पर)

नवम्बर एवं दिसम्बर माह-  स्वदेशी मेलों का आयोजन

इसके अतिरिक्त स्वदेशी शोध संस्थान,MySba.Co.in, मीडिया टीम, स्वर्णिम भारत फाउंडेशन, प्रत्येक जिले में एक पूर्णकालिक जैसे विषय प्रत्येक प्रांत ने विकसित करने ही चाहिएं।इस वर्ष अधिकतम योजनाएं प्रांत अनुसार बने,ऐसा प्रयास करें साथ ही स्वदेशी जागरण मंच द्वारा भाव जागरण एवं पूर्ववत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को भी करते रहना है।

सादर
डॉ भगवती प्रकाश शर्मा
अखिल भारतीय समन्वयक
स्वावलंबी भारत अभियान

Leave a Reply