स्वावलंबन केंद्र, जोधपुर द्वारा आयोजित इस सेमिनार में वर्ष 2024-25 के दौरान की गई गतिविधियों और उपलब्धियों को साझा किया गया। कार्यक्रम में स्वरोजगार, प्रशिक्षण, हस्तशिल्प विकास, स्थानीय उत्पादों का संवर्धन और विपणन जैसे विषयों पर चर्चा हुई। केंद्र ने 650+ लोगों को मार्गदर्शन, 220+ को प्रशिक्षण, और 85 से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाए।
VENUE DETAILS
राजस्थान क्षेत्र स्वावलंबन केन्द्र, करारी नगर किसान गैस गोदाम के पास, कुड़ी मधुवन मैन लिंक रोड़, जोधपुर (राज)
View Location on Map
info@mysba.co.in
9929119729, 80031 98250
18-07-2025
09:00 AM
Free
मुख्य बिंदु: 655 लोगों को स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन 220+ को साबुन, शैम्पू, हस्तशिल्प आदि में प्रशिक्षण 85+ प्रशिक्षित व्यक्ति रोजगार से जुड़े 8 प्रतिभागियों ने स्वयं का उद्योग शुरू किया स्थायी स्वदेशी विपणन केंद्र की स्थापना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से उत्पादों का प्रचार पारंपरिक उत्पादों का संवर्धन माताबाड़ी पेड़ा बांस हस्तशिल्प (बासवेत) रिसा वस्त्र क्वीन अनानास प्रदर्शनी एवं जागरूकता सत्रों का आयोजन