अखिल भारतीय वृहद बैठक की तैयारी हेतू पूर्व बैठक संपन्न
अखिल भारतीय वृहद बैठक स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान 23 से 25 दिसंबर 2023 तक स्वामी विवेकानंद शिला स्मारक कन्याकुमारी में आयोजित होने बाली बैठक की पूर्व तैयारी हेतू केंद्रीय टोली की एक आवश्यक बैठक दिल्ली में संपन्न हुई जिसमें आगामी कन्याकुमारी में होने वाली त्रि दिवसीय वृहद बैठक की योजना, विषयों,व्यवस्था आदि की चर्चा हुई। आगामी वर्ष का योजना कैलेंडर, विभिन्न कार्यक्रम,12 जनवरी को युवा एवं उद्यमिता दिवस आदि विषयों की भी चर्चा हुई। इस बैठक के लिए सारे देश भर में कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और विवेकानंद शिला स्मारक जिसे संघ के पूर्व सरकार्यवाहक माननीय एकनाथ रानाडे जी के दिशा निर्देश में बनाया गया। वह तपस्थली जहां मां पार्वती ने एक पैर पर खड़े होकर तपस्या की वहां पर संपूर्ण देश से 300 से अधिक कार्यकर्ता आकर देश की समृद्धि व पूर्ण रोजगार युक्त करने की बृहद योजनाएं व संकल्प लेंगे इस बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के संगठक कश्मीरी लाल जी , सहसंगठक सतीश जी , अभियान के सह समन्वयक जितेंद्र जी, श्री सतीश चावला जी, प्रोफेसर राजकुमार मित्तल जी और डॉ राजीव जी,अर्चना मीना जी,प्रतिभा चतुर्वेदी जी अभियान कार्यालय प्रमुख वासु योगी जी भी उपस्थित रहे । अभियान टोली के सदस्य सांसद डॉ. भोलानाथ जी भी कुछ समय इसमें रहे।
जय स्वदेशी-जय भारत