देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन दिखाएगा युवाओं को राह!

#स्वदेशीचिट्ठी
देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन दिखाएगा युवाओं को राह!
आज दिल्ली के बुराड़ी मैदान में भारत के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अमृत महोत्सव अधिवेशन प्रारंभ हुआ। मैं स्वयं, कश्मीरी लाल जी व स्वदेशी की टीम के अन्य तीन-चार बंधु गए थे।
सब तरफ उत्साह ही उत्साह। अरुणाचल से लेकर जम्मू कश्मीर तक और नीचे केरल, पांडिचेरी तक के वहां पर छात्र-छात्राएं दिखे।जब मैंने पूछा तो पता चला की लगभग 500 जिलों से 8500 छात्र छात्राए 3 दिवसीय शिविर में आए थे। बुराड़ी मैदान में पुरा टेंट सिटी ही बनाया गया था।
उद्घाटन सत्र में जहां संघ के माननीय सुरेश सोनी जी, मुकुंद जी,सुनील आंबेकर , रामलाल जी,आए थे तो मंच पर मुख्य अतिथि के नाते देश के गृहमंत्री अमित शाह जी थे।जैसे ही अमित शाह जी ने राम जन्मभूमि और 370 को हटाने के विषय पर अपना उद्बोधन दिया, सारा पंडाल तालियों से गूंज उठा। भारत मां की जय जयकार के नारे इतने थे कि अमित शाह जी को भाषण रोकना पड़ा।
वहां युवाओं ने संकल्प लेना है कि हम देश को उद्यमिता, स्टार्टअप, स्वरोजगार की राह पर लायेंगे। और रचनात्मक अभियान के नाते से देश की युवा शक्ति को एक नई राह दिखाएंगे।
हमने भी वहां जाने पर युवाओं के बीच में अपने को आधी उम्र का महसूस किया और सब नए पुराने बंधुओ से मिलकर हम स्वदेशी कार्यालय लौटे…जय स्वदेशी।~सतीश

 

mysba

mysba