जागरण संवाददाता, देवरियाः स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह-संयोजक व बाबा भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि आज से 70 वर्ष पहले देश का हर व्यक्ति कृषि, बागवानी व पशुपालन जैसे व्यवसाय से जुड़ा था। प्रत्येक घरों में कुछ न कुछ उत्पादन होता था। हम विदेशी वस्तुओं पर निर्भर नहीं थे। अंग्रेजों ने हमें सुनियोजित षडयंत्र के तहत स्वरोजगार से भटका कर गुलामी की मानसिकता की ओर धकेला। तब से हम अपनी क्षमताओं को भूलकर नौकरी की तलाश में भटकने लगे। वह बृहस्पतिवार को बरपार गांव में जागृति के बरगद सभागार में आयोजित दो दिवसीय विचार वर्ग के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपना भारतीय विचार है। हमें रोजमर्रा की वस्तुओं में स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए और अपने
देश को 2047 तक प्रधानमंत्री की विकसित राष्ट्र की संकल्पना को पूरा चाहिए। कराने में भागीदार बनना चाहि स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारत नीति प्रमुख व सांसद शशांक मणि ने कहा कि सबसे जरूरी है कि हम स्व को पहचानें, जिसमें हमारी सभ्यता के अनुरूप नवाचार का समावेश हो। अंग्रेजों के समय से चली आ रही नौकरशाही व्यवस्था का
अंत करने में संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
जागृति का इनक्यूबेशन सेंटर उदाहरण है जो, पूर्वांचल में उद्यमिता की अलख जगा रहा है। मंच के राष्ट्रीय सह-संगठक सतीश ने कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका, टैरिफ की धमकी दे रहा है। आपरेशन सिंदूर के वक्त भारत के प्रति चीन का रुख भी
सबने देखा। सैन्य शक्ति में इनसे हम भले ही पीछे हैं, लेकिन 145 करोड़ की आबादी इन विदेशियों को घुटने पर लाने के लिए कम नहीं है। 1925 में हमने विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर अंग्रेजों को झुकाया था, एक बार फिर वही समय आ गया है कि हम स्वदेशी का इस्तेमाल कर विदेशो वस्तुओं का खुलकर बहिष्कार करें। स्वावलंबी भारत अभियान की महिला
समन्वयक प्रो. दिष्या मित्तल ने उद्यमिता की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि हमसे पैसे कमाकर विदेशी हमारे हो देश के खिलाफ साजियों रच रहे हैं। कार्यक्रम को कौशल किशोर तिवारी, डा. चंद्रप्रकाश राय, रविकांत, शुभम त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया।
Dharmakshetra, Shiv Shakti Mandir, Babu Genu Marg,
Sector 8, Rama Krishna Puram,
New Delhi, Delhi 110022
+91 80031 98250
info@mysba.co.in
© MYSBA News. All Rights Reserved.
Design by