कुरुक्षेत्र, 29 जून 2025 — "विजन 2047: समृद्ध और महान भारत" विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की प्रमुख जानकारियों पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन स्वदेशी शोध संस्थान द्वारा 28 और 29 जून 2025 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय गेस्ट हाउस में किया गया। कार्यशाला में प्रमुख अतिथियों के रूप में श्री सतीश कुमार जी (अखिल भारतीय सह-संगठक, स्वदेशी जागरण मंच), प्रो. सोमनाथ सचदेवा जी (कुलपति, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय), प्रो. बी. आर. कम्बोज जी (कुलपति, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार), प्रो. प्रदीप चौहान जी (महासचिव, स्वदेशी शोध संस्थान), और डॉ. सरबजीत कौर जी (सचिव, स्वदेशी शोध संस्थान) उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला में विजन 2047 सम्मेलन के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई तथा ‘पॉलिसी थिंक टैंक - एसएसएस’ को मिशन मोड में संचालित करने पर विशेष बल दिया गया। वित्तीय, प्रबंधकीय एवं मेंटरिंग पहलुओं, सरकारी नीतियों, प्रकाशन, विपणन रणनीतियों, स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका तथा भविष्य के शोध विषयों पर भी विचार विमर्श हुआ। खुले मंच में नए विचारों को प्रोत्साहित किया गया और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यशाला का समापन कई महत्वपूर्ण सुझावों के साथ हुआ, जो स्वदेशी शोध संस्थान के सशक्तिकरण और उन्नयन की दिशा में सहायक सिद्ध होंगे।
Dharmakshetra, Shiv Shakti Mandir, Babu Genu Marg,
Sector 8, Rama Krishna Puram,
New Delhi, Delhi 110022
+91 80031 98250
info@mysba.co.in
© MYSBA News. All Rights Reserved.
Design by