advertisementadvertisement

18वां स्वदेशी मेला, गोपाल मैदान, बिस्टुपुर, जमशेदपुर

आज गोपाल मैदान, बिस्टुपुर में 18वें स्वदेशी मेले का शुभारम्भ झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू, टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेजिडेंट श्री डी. बी. सुंदरा रामम तथा झारखण्ड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के सचिव श्री सौरव तिवारी के हाथों हुआ।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सी.बी.एम.डी. के चेयरमैन श्री मुरलीधर केडिया ने की। स्वागत भाषण अशोक गोयल, विषय प्रवेश मनोज सिंह, “स्वदेशी सन्देश” बन्दे शंकर सिंह, मंच संचालन अमित मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन राजपती देवी ने किया।

मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वदेशी मेला केवल व्यापार नहीं, बल्कि राष्ट्रीय भावना से प्रेरित एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि भारत को राजनीतिक आज़ादी तो मिल गई, लेकिन आर्थिक आत्मनिर्भरता का मूल्यांकन हमें गाँव के व्यक्ति की स्थिति देखकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि “यदि हमारे देश की कम्पनियाँ शोध और नवाचार के माध्यम से आगे बढ़ेंगी तो देश में वर्टीकल ग्रोथ होगा।”

उन्होंने संदेश दिया कि – “हर व्यक्ति को यह चिंतन करना चाहिए कि हम क्या थे, क्या हैं और क्या हो पाएंगे — तभी हम आत्मनिर्भर भारत के मार्ग पर सही दिशा में अग्रसर होंगे।”

टाटा स्टील के उपाध्यक्ष डी.बी. सुंदरा रामम ने कहा कि जमशेदजी टाटा और स्वामी विवेकानंद की एक मुलाक़ात ने भारत में स्टील उद्योग की नींव रखी। उन्होंने कहा कि “हम गुणवत्ता में किसी विदेशी कंपनी से पीछे नहीं हैं, बस आवश्यकता है सहयोग और विश्वास की।” उन्होंने केंद्र सरकार के उन प्रयासों की सराहना की जिनसे भारतीय स्टील उद्योग को स्थिरता मिली है।

जमशेदपुर पूर्वी की विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू ने स्वदेशी मेला के 25 वर्षों के निरंतर प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज की सरकार भी “आत्मनिर्भर भारत” की भावना के साथ स्वदेशी के प्रचार-प्रसार के लिए सक्रिय रूप से प्रयासरत है।

उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से मीरा मुंडा, अनिल सिंह, शम्भूनाथ सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, जे.के. राजू, पंकज सिंह, अभिषेक बजाज, गुरजीत सिंह, कंचन सिंह, आशा देवी, जटा शंकर पाण्डेय, मुकेश ठाकुर, बीरेंद्र कुमार, के.पी. चौधरी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक संध्या

स्वदेशी मेले की सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन दैनिक जागरण के संपादक श्री उत्तम नाथ पाठक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. विनीता सहाय के हाथों हुआ। सत्र की अध्यक्षता सी.बी.एम.डी. झारखण्ड-बिहार प्रमुख श्रीमती मंजू ठाकुर, संचालन अनीता शर्मा, एवं धन्यवाद ज्ञापन कंचन सिंह ने किया।

मुख्य अतिथि उत्तम नाथ पाठक ने कहा — “हम यहाँ की बनी वस्तुओं का उपयोग करें। यदि हम उत्पादन करते हैं पर उपयोग नहीं करते, तो वह अधूरा रह जाता है। भारत जैसी विशाल जनसंख्या हमारे लिए चुनौती नहीं, बल्कि सबसे बड़ी शक्ति है। हमें ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ की भावना को अपने दैनिक जीवन में उतारना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि “हर जिले के अपने विशिष्ट उत्पाद हैं — जैसे कुचाई सिल्क और घाटशिला की पाटकारी कला। हमें अपने उत्पादों को बाज़ार की माँग के अनुरूप आधुनिक रूप में प्रस्तुत करना होगा ताकि वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकें।”

इस अवसर पर 16 स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जे.के.एम. राजू, अशोक गोयल, पंकज सिंह, अमर सिंह, गुरजीत सिंह, अभिषेक बजाज, राजपति देवी, मधुलिका मेहता, मुकेश ठाकुर सहित अनेक स्वदेशी समर्थक उपस्थित रहे।

योग प्रतियोगिता एवं कुटुंब प्रबोधन संगोष्ठी

स्वदेशी मेले में आज प्रातः बेला में योग प्रतियोगिता तथा “कुटुंब प्रबोधन” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

योग प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के 9 से 14 वर्ष के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ झारखण्ड के प्रभारी श्री अजय कुमार झा रहे। निर्णायक मंडल में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, योग प्रशिक्षक सुभाषिश बहादुरी, एवं अंतरराष्ट्रीय जज लीना दत्ता शामिल रहीं।

सांस्कृतिक संध्या में रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के कॉर्पोरेट हेड भूपेंद्र लोधी ने कहा कि “स्वदेशी मेला भारतीय संस्कृति, कला और पर्यावरण संरक्षण की भावना का प्रतीक है। स्वदेशी जागरण मंच जैविक खेती, परिवार संस्कार और भारतीय परंपराओं को पुनर्जीवित करने के कार्य में निरंतर अग्रसर है।”

कार्यक्रम में मुरलीधर केडिया, घनश्याम दास, पंकज सिंह, अशोक गोयल, अमर सिंह, सुमित सिंह, शारदा सिन्हा, मनोज गुप्ता, राजपति देवी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

चित्रांकन प्रतियोगिता एवं सीपीआर प्रशिक्षण सत्र

आज मेले में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया।

साथ ही, हेल्थ क्रॉस सोसाइटी एवं टाटा मेन हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. तपन एवं उनकी टीम द्वारा सीपीआर तकनीक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।

डॉ. तपन ने बताया कि “यदि कोई व्यक्ति अचानक बेहोश हो जाए, तो तत्काल सीपीआर देने और एम्बुलेंस बुलाने से उसकी जान बचने की संभावना 90% तक बढ़ जाती है।”

समापन समारोह और दीपावली विशेष संध्या

आज की सांस्कृतिक संध्या में सरायकेला के प्रसिद्ध कलाकार हराधन महतो द्वारा सांस्कृतिक आयोजन प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री आदित्य साहू, विशिष्ट अतिथि लोकप्रिय सांसद श्री विद्युत वरण महतो, नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री राधेश्याम बागवानी, तुलसी भवन के सचिव प्रसनजीत तिवारी, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री विकास गुप्ता, एवं बंगाल के समाजसेवी मनोज अग्रवाल उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथि आदित्य साहू जी ने कहा — “दीपावली ज्ञान और आशा का पर्व है। आइए, हम सब मिलकर अपने घरों और विचारों को स्वदेशी दीपों से प्रकाशमय बनाएं। स्वदेशी अपनाना ही सच्ची देशभक्ति है।”

सांसद विद्युत वरण महतो जी ने कहा कि “स्वदेशी जागरण मंच समाज में आत्मनिर्भरता की लौ प्रज्ज्वलित कर रहा है। यदि हर नागरिक अपने देश में बने उत्पादों पर विश्वास करे, तो विकसित भारत का सपना शीघ्र साकार होगा।”

कार्यक्रम में अमित मिश्रा, मंजू ठाकुर, अभिषेक बजाज, गुरजीत सिंह, डॉ. अनिल राय, जटाशंकर पांडे, के.पी. चौधरी, मधुलिका मेहता, अमर सिंह, राजपति देवी, मनोज गुप्ता, सुनील गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, मुकेश ठाकुर, शारदा देवी, गीता गोदसोरे सहित सैकड़ों स्वदेशी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

MYSBA Admin
25
advertisement
advertisement
Get In Touch

Dharmakshetra, Shiv Shakti Mandir, Babu Genu Marg,
Sector 8, Rama Krishna Puram,
New Delhi, Delhi 110022

+91 80031 98250

info@mysba.co.in

Follow Us
Useful link

About Us

Contact Us

© MYSBA News. All Rights Reserved. Design by