शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की रक्षा मंत्रियों की बैठक – 27 जून, 2025
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) रक्षा मंत्रियों के शिखर सम्मेलन के इतर आयोजित द्विपक्षीय बैठक में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री डोंग जून के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हुई। इस दौरान राजनाथ सिंह ने भारत की ओर से एक बार फिर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चल रहे सीमा विवाद के स्थायी समाधान की मांग दोहराई।
राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि भारत-चीन संबंधों को सामान्य बनाने के लिए सीमा पर शांति और स्थिरता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने दोनों देशों के बीच पहले से हुए समझौतों और प्रोटोकॉल के पालन को विश्वास की बुनियाद बताया।
रक्षा मंत्री ने यह भी जोर दिया कि सभी विवादित बिंदुओं से शीघ्र और पूर्ण विघटन (disengagement) अनिवार्य है। उन्होंने कहा, “अस्थायी उपाय पर्याप्त नहीं हैं — हमें एक व्यापक और स्थायी समाधान की आवश्यकता है।”
ज्ञात हो कि वर्ष 2020 के गलवान संघर्ष के बाद से अब तक भारत और चीन के बीच कई दौर की सैन्य और कूटनीतिक वार्ताएँ हो चुकी हैं, लेकिन अब भी कई क्षेत्रों में पूरी तरह से विघटन नहीं हो पाया है।
#IndiaChina #BorderDispute #RajnathSingh #SCO2025 #LAC #Geopolitics #DefenseDiplomacy #StrategicDialogue #PeaceAndSecurity #IndiaDefence #IndoChinaRelations
Dharmakshetra, Shiv Shakti Mandir, Babu Genu Marg,
Sector 8, Rama Krishna Puram,
New Delhi, Delhi 110022
+91 80031 98250
info@mysba.co.in
© MYSBA News. All Rights Reserved.
Design by