भारत में लॉन्च हुआ ChatGPT Go: ₹399 माह में किफायती AI सब्सक्रिप्शन
नई दिल्ली, 19 अगस्त 2025 :
OpenAI ने भारत में अपना नया किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया है। इसकी कीमत ₹399 प्रति माह तय की गई है। यह प्लान भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष रूप से बनाया गया है, जिसमें UPI भुगतान (PhonePe, Google Pay, Paytm आदि) की सुविधा भी उपलब्ध है।
ChatGPT Go, OpenAI के महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान्स ChatGPT Plus (₹1,999/माह) और Pro (₹19,900/माह) की तुलना में काफी सस्ता विकल्प है। इसका उद्देश्य छात्रों, स्टार्टअप्स और सामान्य उपयोगकर्ताओं तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अधिक सुलभ बनाना है। इस नए प्लान में उपयोगकर्ताओं को 10 गुना अधिक मैसेज लिमिट, 10 गुना अधिक इमेज जनरेशन, 10 गुना अधिक फ़ाइल अपलोड, दोगुनी मेमोरी और GPT-5 तक पहुंच जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इससे न केवल पर्सनलाइज्ड अनुभव बेहतर होगा, बल्कि भारतीय भाषाओं में भी अधिक सटीक परिणाम मिल सकेंगे।
भारत में अब चार सब्सक्रिप्शन विकल्प उपलब्ध हैं—Free (₹0), Go (₹399/माह), Plus (₹1,999/माह) और Pro (₹19,900/माह)।OpenAI के अधिकारी निक टर्ली ने कहा कि भारत डिजिटल ग्रोथ का सबसे बड़ा बाजार है। यहां स्मार्टफोन और डिजिटल पेमेंट की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ChatGPT Go का पहला लॉन्च भारत में किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह प्लान छात्रों, उद्यमियों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खासतौर पर उपयोगी होगा। कम कीमत, UPI भुगतान और स्थानीय प्राइसिंग इसे और भी सुविधाजनक बनाते हैं। आने वाले समय में OpenAI इसे अन्य देशों में भी विस्तार देने की योजना बना रहा है।