राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में ‘रन फॉर स्वदेशी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य स्वदेशी विचारधारा, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। दौड़ के माध्यम से प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद के आत्मबल, राष्ट्रनिर्माण और स्वदेशी चिंतन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने पहले थे। उन्होंने स्वदेशी अपनाने, आत्मनिर्भर बनने और समाज के समग्र विकास में युवाओं की भूमिका पर बल दिया। ‘रन फॉर स्वदेशी’ न केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन रहा, बल्कि यह राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध, आत्मसम्मान और सामूहिक सहभागिता का सशक्त संदेश भी बनकर उभरा।
Dharmakshetra, Shiv Shakti Mandir, Babu Genu Marg,
Sector 8, Rama Krishna Puram,
New Delhi, Delhi 110022
+91 80031 98250
info@mysba.co.in
© MYSBA News. All Rights Reserved.
Design by