advertisementadvertisement

“पढ़ते समय कमाओ” – चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में सतीश कुमार ने युवाओं को दिया नया मंत्र

Earn while Learn"पढ़ते समय कमाओ :- सतीश कुमार

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत THE New MANTRA for New BHARAT व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह-संगठक श्री सतीश कुमार जी ने पंजाब के सबसे प्रसिद्ध चंडीगढ़ विश्व विद्यालय में युवा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नए भारत के लिए युवाओं को नए मंत्र दिएlउन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कमाई की तरफ ध्यान देते हुए Entrepreneurship को एक अच्छा माध्यम बनाया जा सकता है। इसके लिए युवाओं को पढ़ते समय ही कमाने पर ध्यान देना चाहिए l जब युवा earn while learn, पढ़ते हुए कमायेगा तो उसमें उद्यमी बनने की भावना विकसित होगी इससे उसके सफल होने की संभावना 100% बड़ जाती है l
इसके साथ ही अगर आप इन मंत्रों (बातों) को अपनाते हैं तो आपके जीवन में बदलाव जरूर आयेंगे
1. नौकरी मांगने वाले के बजाय नौकरी देने वाले बनें
2. गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए गुणवत्तापूर्ण रोजगार की आवश्यकता होती है जो उद्यमिता के साथ आता है
3. नौकरी और उद्यमी दोनों ही अच्छी कमाई के लिए हैं, लेकिन नौकरी में आपको किसी को रिपोर्ट करना पड़ता है और उद्यमी पूरी तरह से स्वतंत्र होते हैं
4. भारत में सरकारी और निजी क्षेत्र मिलाकर केवल 7.5% नौकरियाँ उपलब्ध हैं इसलिए 100% लोगों को नौकरी मिलना मुस्किल है उद्यमिता की ओर जाए l
5. स्वावलंबी भारत अभियान लोगों को रोजगार के विषय में कार्यरत हैं
6. इतनी अधिक संख्या में बैठे आप छात्र छात्राओं में से 15 तो 25000 तक कमाते हैं तो आप क्यों नही
7. जो छात्र कमाई नहीं कर रहे हैं वे उद्यमिता के बारे में नहीं सोचते हैं, इसलिए वे उद्यमी नहीं हैं
8. सबसे बड़े उद्यमी स्टीव जॉब्स निम्न वर्ग से थे और उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी स्थापित की
9.जमशेद टाटा हो या रितेश अग्रवाल ये सभी निम्न पृष्ठभूमि से हैं और इन्होंने 20 वर्ष से कम की उम्र में अपना व्यवसाय शुरू किया।
10. "सीखते समय कमाओ" यही सफल उद्यमियों के लिए सबसे बड़ा मंत्र है l इससे अपना राष्ट्र भी मजबूत होगा और समाज भी
#mysba

Hemendra
44
Get In Touch

Dharmakshetra, Shiv Shakti Mandir, Babu Genu Marg,
Sector 8, Rama Krishna Puram,
New Delhi, Delhi 110022

+91 80031 98250

info@mysba.co.in

Follow Us
Useful link

About Us

Contact Us

© MYSBA News. All Rights Reserved. Design by